G20 नेताओं के ग्रुप फोटो से कैसे गायब हो गए बाइडेन? अमेरिका तक मच गया हड़कंप

G20 Family Photo : रियो डी जनेरियो में G20 की 'फैमिली फोटो' लेते समय मामला तब बड़ा अजीब हो गया जब पता चला कि इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गायब हैं. इतना ही नहीं कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

G20 Family Photo : रियो डी जनेरियो में G20 की 'फैमिली फोटो' लेते समय मामला तब बड़ा अजीब हो गया जब पता चला कि इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गायब हैं. इतना ही नहीं कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी वर्ल्‍ड लीडर्स की इस लाइनअप से गायब थे. यह फोटो देखकर अमेरिका में बैठे अधिकारी तक चिंता में आ गए कि ऐसा क्‍या हो गया जो समिट के ग्रुप फोटो में राष्‍ट्रपति नहीं है. बाद में पूरे मामले की सच्‍चाई पता चली.

यह भी पढ़ें: 210 करोड़ रुपए में बिक रहा महज 29 फीट चौड़ा सोने के गुंबद वाला पेंटहाउस, Photo देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

लॉजिस्टिक के कारण हुआ मसला

रियो के मशहूर सुगरलोफ पर्वत का बैग्राउंड और खुले नीले आसमान के नीचे जी20 नेताओं का समूह अपनी "फैमिली फोटो " के लिए इकट्ठा हुआ. इसमें प्रधानमंत्री मोदी सबसे आगे की लाइन में बीचोंबीच खड़े नजर आए. उनके साथ तुर्की, ब्राजील समेत विभिन्‍न देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष थे. इस कंपलीट ही नजर आने वाली जी 20 नेताओं की फैमिली फोटो में बस एक ही दिक्कत थी, वह थी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की गैरमौजूदगी. मामला और अजीब हो गया जब पता चला कि इस फोटो से कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी गायब हैं.

इसे कुछ लोगों ने इन नेताओं की नाराजगी और विरोध को वजह माना लेकिन बाद में एक अमेरिकी अधिकारी ने लॉजिस्टिक मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि फैमिली फोटो जल्‍दी ले ली गई और तब तक बाइडेन वहां पहुंच ही नहीं पाए थे.

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने

क्‍या एकता में कमी का संकेत?

बाइडेन की गैर मौजूदगी को पुतिन से जोड़कर देखा गया तो कहीं देर तक चली द्विपक्षीय बैठकों के कारण हुई देरी को भी वजह बताया गया. बाद में पता चला कि इसके पीछे लाजिस्टिक कारण ही जिम्‍मेदार थे, जिससे सभी नेता समय पर फोटो के लिए नहीं पहुंच पाए. क्‍या इस घटना ने शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के बीच एकता की कमी को उजागर किया है, यह भी एक सवाल है.

फिर से होगा फोटो सेशन

वहीं ब्राजीलियाई आयोजकों का कहना है कि बाइडेन और अन्य लोग देर से आए, जिससे वे इस फैमिली फोटो में शामिल नहीं हो पाए. वे सभी नेताओं को फिर से एक साथ लाने की कोशिश करेंगे, यदि ऐसा होता है तो यह जी-20 के इतिहास में पहली बार होगा.

खैर, यह फोटो इस बात को दर्शाती है कि शिखर सम्मेलन में सभी को एक ही पेज पर लाना कितना कठिन रहा है.

क्‍या हार के कारण नहीं पहुंचे?

इन तीनों नेताओं की मौजूदगी ने एक अलग दिशा में सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि क्‍या ये 3 नेता जानबूझकर फोटो में शामिल नहीं हुए. क्‍योंकि बाइडेन अब 2 महीने के लिए ही व्‍हाइट हाउस में हैं, इसके बाद ट्रंप यह गद्दी संभालेंगे. वहीं फ्रांस के इमैनुएल मैक्रॉन को भी मतदाताओं से हार का मिली है और जर्मनी के ओलाफ शोल्ज़भी जल्द चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं और संभवतः सत्ता से बेदखल हो सकते हैं.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र: BJP के दिग्गज नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, मुंबई के होटल में BVA समर्थकों ने घेरा

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now